राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी कर दी है। इसी के साथ योजना के अमल में आए हुए पूरे दो साल हो चुके हैं। इन दो साल में सरकार 28 हजार करोड़ से अधिक की राशि लाडली बहनों के खातों में डाल चुकी है।

लाडली बहनों के खातों में 1551 करोड़ 89 लाख ट्रांसफर, इन दो योजना की भी मिली राशि

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में 1551 करोड़ 89 लाख रुपये राशि डाली। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख 83 हजार हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रुपये अंतरित किए गए। साथ ही 26 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 30 करोड़ 83 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।

ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह पर BJP ने अब तक नहीं लिया एक्शन: कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम डॉ मोहन का आया बड़ा बयान

जो वचन देते हैं उसे प्राण देकर भी निभाते हैं- CM डॉ मोहन

सीधी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने बहनों को 1250 रुपये राशि भेजकर हर माह रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। हमारे देश में नारियों के सम्मान की परम्परा अनादि काल से है। हमने जो वादा बहनों से किया था, उसे लगातार निभा रहें हैं। हम भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानने वाले हैं जो वचन देते हैं उसे प्राण देकर भी निभाते हैं। लाडली बहनों को सम्मान देकर पूरा प्रदेश गौरवान्वित होता है।

अब तक 28 हजार करोड़ से अधिक का मिल चुका है लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की लाडली बहनों को अब तक 28 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है। सरकार के द्वार बहनों के लिए सदैव खुले हैं। सीएम ने कहा कि बहन-बेटियों के खातों में पैसे पहुंचते हैं तो घर में लक्ष्मी बनी रहती है। भारत में पारिवारिक संस्कृति ऐसी है कि एक मां अपने हिस्से का भोजन बेटे को कराकर खुश होती है। भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां भारत भूमि की पूजा मां के रूप में की जाती है।

ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के बयान से डिप्टी सीएम ने किया किनाराः जगदीश देवड़ा बोले- जनप्रतिनिधि को संयम और शालीनता का रखना चाहिए ध्यान

करोड़ों के विकास कार्यों का भी किया लोकार्पण-भूमिपूजन

सीएम ने सीधी में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरण के साथ विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण के लिए संकल्पित है। भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानते हुए सरकार अपने सभी संकल्प पूरे कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H