शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। योजना की 14वीं क़िस्त 1250 रुपए कल 5 जुलाई को बहनों के खातों में डाली जाएगी।   सीएम मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी सोशल साइट के माध्यम से दी है। मोहन सरकार 14वीं किस्त के रूप में  9 हज़ार 455 करोड़ से अधिक की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर करेगी। 

3 जुलाई को पेश हुए पूर्ण बजट में योजना के लिए 18984 करोड़ का प्रावधान

3 जुलाई को सदन में पेश किए गए मोहन सरकार के पहले बजट में लाड़ली बहना योजना के बजट राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया था कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 18984 करोड़ का प्रावधान दिया है। इसके एक दिन बाद सीएम ने 14वी किस्त भेजने का ऐलान कर दिया। 

महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण योजन की बड़ी भूमिका 

प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू किए गए लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार ने 28 जनवरी 2023 को शुरू किया गया था। शुरुआत में योजना के तहत बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते रहे, लेकिन तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पर्व इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया। सरकार हर महीने की 10 तारीख को सहायता राशि ट्रांसफर करती है, लेकिन 14वीं किस्त 5 जुलाई यानी कल जारी करेगी।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m