भोपाल। Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की सबसे अहम लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अप्रैल के महीने में योजना के तहत 23वीं किस्त को लेकर बड़ा इंतजार करना पड़ा है। अप्रैल महीने की 10 तारीख आकर चली गई, लेकिन अबतक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त के 1250 रुपए नहीं पहुंचे। मोहन सरकार महिने की 10 तारीख को योजना के पैसे लाभार्थी बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
READ MORE: ‘जो शाकाहारी बने उनका जीवन सफल हो गया’, फिर चर्चा में IAS नियाज खान, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
वहीं लाडली बहाना योजना के पैसों से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि, योजना की 23वीं किस्त प्रदेश सरकार 16 अप्रैल को सभी लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार किस्त के पैसे बढ़कर आएंगे। हालांकि इसे लेकर सरकार ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।
मंडला में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करेंगे सीएम मोहन
दरअसल 16 अप्रैल दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले टिकरावारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त की रकम भी बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
पहले भी देरी से आएं है पैसे
ये पहली बार नहीं, जब लाड़ली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करने में सरकार की ओर से देरी की गई हो, इससे पहले भी महाशिवरात्रि और चुनावों के दौरान किस्त की राशि मिलने में देरी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें