राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 योजना का शुभारंभ कर दिया है. मुख्यमंत्री ने पुष्पवर्षा कर लाडलियों का स्वागत किया. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां लाडली ई-संवाद एप की भी शुरुआत की गई. एप से समग्र आईडी के जरिए लाड़लियों को जोड़ा जाएगा. नगरीय निकायों से लेकर ग्राम पंचायतों से लाड़लियां वर्जुअल भी जुड़ेगी.
लाडली लक्ष्मी योजना में वर्ष 2007 से अब तक 42.08 लाख से अधिक बालिकाओं का पंजीयन है. अब तक कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 11 और कक्षा 12 में प्रवेशित कुल 9.05 लाख बालिकाओं को 231.07 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया है. लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ देने के लिए बालिका शिक्षा की निरन्तरता को सुनिश्चित किया गया.
इस दौरान मंच पर प्रदेश की पहली लाड़ली लक्ष्मी श्रष्टि नेगी भी सीएम शिवराज के साथ मंच पर मौजूद रही. सीएम शिवराज ने लाडली लक्ष्मी पुस्तिका का विमोचन किया. सीएम ने लाड़लियों की सफलता की कहानियों की पुस्तक का विमोचन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से अपनी मां को याद किया. सीएम ने कहा कि मैंने अपनी मां को बचपन में खो दिया था. लाड़लियां तुम कभी अपनी मां को कभी मत भूलना.
सीएम शिवराज ने कहा कि आज 1000 बेटों पर 956 बेटियां जन्म ले रही है. 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने पर 25 हज़ार मिलेंगे. पैसे 12500-12500 दो किस्तों में दिए जाएंगे. लाडली लक्ष्मियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रहेगी. आईईटी हो आईआईएम हो या वैज्ञानिक संस्था बेटियों की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार भरेगी. हर साल 2 मई से 12 मई तक लाडली लक्ष्मी महोत्सव मनेगा.
लाडली लक्ष्मी बेटियों ने चिट्ठी लिखकर ‘मामा’ का जताया आभार
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश भर की लाडली लक्ष्मी बेटियों ने चिट्ठी लिखकर धन्यवाद कहा है।
50 हजार से अधिक चिट्ठी अब तक मुख्यमंत्री निवास पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान लाल परेड ग्राउंड में लाडली लक्ष्मी बेटी मयरीन खान ने मुख्यमंत्री को अपने द्वारा लिखा एक पत्र दिया, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पढ़ने के बाद बेटी मयरीन से फोन पर बात की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक