शुभम जायसवाल, राजगढ़। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार पुलिस एसआई की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पचोर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक और उसका बॉयफ्रेंड था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा का है। जहां बाइक सवार पुलिस एसआई दीपांकर गौतम की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। और थाने जा कर इसे बड़ी ही चालाकी से एक्सीडेंट में बदलने की कोशिश की गई। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि पचोर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसका बॉयफ्रेंड करण ठाकुर निकले। मामले में सामने आया कि, एसआई दीपांकर काम से सिलसिले में महिला आरक्षक पल्लवी सोंलंकी से बात करता था। लेकिन ये बात से बॉयफ्रेंड करण सिंह उन पर शक करता था। जिसके चलते दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होता रहता था।

यूथ कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ और विभाग भंग: नए सिरे से होगी नियुक्ति, मितेंद्र सिंह यादव ने की कार्रवाई

लिव-इन रिलेशनशिप थे आरोपी


दरअसल, घटना के बाद सामने आया कि पल्लवी एमऔर करण लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ने मिलकर साजिश रची और एसआई दीपांकर को पहले बातचीत के बहाने बुलाया। जब दीपांकर बाइक से जा रहा था, तब पल्लवी और करण ने कार से पीछे से टक्कर मारकर उसे रौंद डाला। इसके बाद दोनों देहात थाने पहुंचे और घटना को एक सामान्य सड़क दुर्घटना बताई।

3 करोड़…लग्जरी कार…महंगा मोबाइल और…, 18 करोड़ की चाहत में कारोबारी गंवा बैठा करोड़ों रुपए, ठगी की ऐसी वारदात चकरा जाएगा सिर

रची सोची समझी साजिश


कार पल्लवी सोलंकी की थी, जो पचोर थाना में आरक्षक के पद पर तैनात है। घटना के बाद जब एसपी आदित्य मिश्रा और एडिशनल एसपी आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। एसडीओपी कार्यालय में देर रात तक पल्लवी से पूछताछ की गई। जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि यह घटना एक दुर्घटना नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी।

शुरुआती जांच में सामने आया कि यह मामला प्रेम त्रिकोण का है, जहां पल्लवी और उसके बॉयफ्रेंड करण ने मिलकर इस हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है, और इसके पीछे के सभी कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल, प्रथम दृष्टि में यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m