मुंबई। अपने गानों की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय लेडी गागा के एक ट्वीट से अपने भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. लेडी गागा ने रविवार को संस्कृत का मंत्र ‘लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु’ ट्वीट किया है.

देखते ही देखते चंद घंटों के भीतर इस ट्वीट की लाइकिंग 6 लाख तक पहुंच गई, वहीं करीबन 2 लाख लोग इस ट्वीट की चर्चा कर रहे हैं. लेडी गागा के ट्वीट पर खुशी से फूल नहीं समा रहे भारतीय प्रशंसक न केवल संस्कृत के पूरे श्लोक को पोस्ट कर रहे हैं, बल्कि उसका भावार्थ भी समझा रहे हैं. लेडी गागा के दूसरे प्रशंसक भी मंत्र के पीछे निहितार्थ को समझकर प्रशंसा कर रहे हैं.