दिल्ली। यूनियन टेरैटरी चंडीगढ़ में सरकार ने कर्फ्यू का ऐलान किया था। आज इसके हटने के बाद यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने सेवा से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी।
इस महिला आईएएस अफसर ने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज दिया। इसके साथ ही अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर रानी नागर ने लोगों को इस बारे में जानकारी दी। इस्तीफा देने के तुरंत बाद उन्होंने अपने घर गाजियाबाद लौटने के लिए पास का आवेदन भी कर दिया। सरकार से उन्होंने जल्द से जल्द घर भेजने की अपील की।
दरअसल, रानी नागर 2014 बैच की आईएएस अफसर हैं और वो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर की निवासी हैं। इस 23 अप्रैल को उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाली थी,  जिसमे लिखा था कि उनकी कभी भी हत्या की जा सकती है। जिसके चलते वो तुरंत से तुरंत अपना इस्तीफा देकर अपने घर गाजियाबाद जाना चाहती हैं। उनके इस ऐलान के बाद सनसनी मच गई थी। उन्होंने राज्य के ही वरिष्ठ अफसरों से जान का खतरा बताया था।