दिल्ली. टोरंटो की एक महिला ने 73 वर्ष बाद अमेरिका की लाइब्रेरी में किताब वापस की है। 75 वर्षीय महिला मैरी कोंडो ने इस संबंध में बताया कि उनका बचपन अमेरिका के मैरीलैंड के मोंटगोमरी में बीता है। साल 1945 में जब वह दो साल की थीं, तब अपनी मां के साथ घर के पास लाइब्रेरी गई थी।

उस वक्त उनके नाम पर द पोस्टमैन नाम की किताब जारी की गई थी। जो बाद में वह टोरंटो शिफ्ट हो गईं। हाल ही में अलमारी में सफाई के दौरान उन्हें वो किताब नजर आई। जिसके बाद उन्होंने माफीनामा लिखा और लाइब्रेरी पहुंचकर किताब लौटाई।

दिलचस्प बात यह है कि लाइब्रेरी की तरफ से महिला से कोई जुर्माना नहीं लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैरी कोंडो ने लाइब्रेरी को पत्र लिखकर कहा कि जब वह दो या तीन साल की थी, तब उनकी मां ने उनके लिए किताब ली थीं। लाइब्रेरियन के रूप में उनके अनुभव ने उन्हें पुस्तक वापस करने के लिए प्रेरित किया। पब्लिक लाइब्रेरी एडमिनिस्ट्रेशन की कार्यवाहक निदेशक अनीता वासलो ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से हमारी सबसे पुरानी किताब है, जो हमारे पास वापस आ गई है।’