दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि खाकी लोगों की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन जब खाकी वर्दीधारी की इज्ज़त ही सुरक्षित ना हो तो आम आदमी पुलिस से क्या उम्मीद कर सकता है।

दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर जिले मेें एक महिला दरोगा एक शोहदे से बुरी तरह परेशान हो गई। ये शोहदा वर्दी वाली मैडम को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजकर लगातार परेशान करता रहा। इतना ही नहीं महिला दारोगा की चेतावनी के बाद भी इस युवक की हरकतें बंद नहीं हुई। जमशेदपुर जिले के उलीडीह थाने में तैनात एक महिला दारोगा का एक युवक ने जीना हराम कर दिया। ये युवक महिला दरोगा को अश्लील मैसेज भेजने के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करता है।

जब चेतावनी देने के बाद भी युवक बाज नहीं आया तो तंग आकर महिला दरोगा ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी और उच्च अधिकारियों को दी। इतना सुनते ही पुलिसकर्मियों की पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला दारोगा की शिकायत पर उलीडीह थाना में परेशान करने वाले मोबाइल धारक अमर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। अब पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।