लखनऊ। लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ समाजवादी पार्टी के नेता हिंसा में मारे गए किसानों से परिजनों से मुलाकात करने के लिए बहराइच रवाना हुए. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए.

लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसान के घर बहराइच जाते समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पहले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने पद से इस्तीफा दे, उसके बाद पुलिस उनके घर जाए. वहीं मंत्री के बेटे की नेपाल भागने की खबर पर उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री ने ही कहा था कि मै विधायक, सांसद के बाद गृह मंत्री बना हूं. मेरा पहले का इतिहास तो सभी को मालूम है. गृह राज्यमंत्री के नेपाल से अच्छे सम्बंध पहले से ही है.

वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी में मृत किसान के परिजनों से मुलाकात करने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृत किसान दलजीत सिंह व गुरुविंदर सिंह के परिजनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात कराई. केजरीवाल ने बातचीत में जल्द से जल्द दोषियों को पकड़े जाने के साथ दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही.