लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाइक पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए.

सोमवार को पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी, बहादुरपुर गांव निवासी बबलू (21) पुत्र अमरीक बाइक से अपनी मां बिंदिया (55) के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारी में गया था.

खाना मांगने पर भड़की सौतेली मां, चार साल के बेटे को बेरहमी से पीटा, फिर गला दबाकर की हत्या

बहन मंजू (28) पत्नी सोनेलाल निवासी लालपुरवा नीमगांव के ससुराल भी गया. शाम करीब साढ़े चार बजे बबलू अपनी मां, बहन मंजू, भांजे अनमोल (4) और भांजी खुशी (7) के साथ बाइक से बहादुरपुर लौट रहा था. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे.

मस्जिद में मौलवी का गंदा काम, उर्दू सिखाने के बहाने 10 साल की बच्ची से 2 महीने तक करता रहा दुष्कर्म, बनाया अश्लील Video

जिंदा जल गए भाई-बहन और भांजा

हैदराबाद थाना क्षेत्र में हेमपुर गांव के पास सीतापुर ब्रांच नहर रोड पर हाईटेंशन लाइन के खंभे के इंसुलेटर से अचानक तार निकलकर बबलू की बाइक पर आ गिरा. इससे बाइक धूं-धूंकर जलने लगी. करंट लगने की वजह से बबलू, उसकी बहन मंजू और भांजा अनमोल भी जलने लगे. लपटों में घिरने की वजह से तीनों की मौके पर मौत हो गई.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m