लखीमपुर खीरी. सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर छोटी काशी, गोला गोकर्णक में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी बीच देर रात कावड़ियों में अचानक अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हालांकि, मौके पर मौजूद सजग पुलिस फोर्स ने तुरंत स्थिति को कंट्रोल में किया. पुलिस की सूझबूझ और मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.

गोला गोकर्णक में शिव भक्तों की भीड़ में मची अफरा-तफरी को पुलिस ने सफलतापूर्वक नियंत्रित किया, जिससे जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी भक्त सुरक्षित रहे. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने संभावित खतरे को टाल दिया. हालांकि भगदड़ में फंसकर 2 महिलाएं चोटिल हुई हैं. लेकिन पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई. बताया जा रहा है कि साफ सफाई को लेकर मंदिर के कपाट बंद हुए थे. कपाट खुलते ही अचानक अफरा-तफरी मच गई थी.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में फैला करंट, भगदड़ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

जानकारी के मुताबिक इस घटना में सुरभि (27 वर्ष) पुत्री छोटे निवासी मैलानी, सोनू वर्मा (23 वर्ष) पुत्र अमरनाथ निवासी बेनीगंज हरदोई और गौरव तिवारी (26 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी नव नगला बिलसंडा, पीलीभीत चोटिल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर स्थिति को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह का मुख्य और निकास द्वार बंद करना पड़ा.