जालंधर। नवजोत सिंह सिद्धू आज लखीमपुर खीरी तक रोष मार्च निकाल रहे हैं. मार्च में शामिल होने के लिए सिद्धू पटियाला स्थित घर से मोहाली रवाना हो गए हैं. यह रोष मार्च दोपहर करीब 12 बजे जीरकपुर से शुरू होगा. वहां से काफिला उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा. सिद्धू कैंप का दावा है कि काफिले में 10 हजार गाड़ियां शामिल होंगी.

‘अच्छे कपड़े खरीद लें केजरीवाल’, चन्नी के तंज पर केजरीवाल ने दिखाया आईना

 

सिद्धू लखीमपुर खीरी हिंसा के साथ प्रियंका गांधी को हिरासत में रखने का विरोध कर रहे हैं. सिद्धू ने बुधवार को पंजाब भवन में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी की थी. बैठक में रोष मार्च की तैयारियों के बारे में बातचीत की गई. बताया जा रहा है कि रोष मार्च में सभी बड़े मंत्री भी शामिल होंगे.

 

सिद्धू ने राहुल-प्रियंका को बताया लोकतंत्र का एंजल

 

नवजोत सिंह सिद्धू ट्विटर के जरिए लखीमपुर खीरी हिंसा का लगातार विरोध कर रहे हैं. सिद्धू ने प्रियंका गांधी को हिरासत में रखने का भी विरोध किया था. सिद्धू ने कहा था कि अगर प्रियंका गांधी को नहीं छोड़ा गया, तो वो रोष मार्च निकालेंगे. हालांकि प्रियंका गांधी को बुधवार को रिहा कर दिया गया, लेकिन तब तक सिद्धू रोष मार्च की तैयारी कर चुके थे.

केमेस्ट्री का नोबल पुरस्कार बेंजामिन और डेविड को, जानिए किस शोध के लिए मिला यह सम्मान…

 

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि ये साफ है कि वो कांग्रेस में ही बने रहेंगे. बुधवार को भी उन्होंने पंजाब कांग्रेस प्रधान के तौर पर ही मीटिंग बुलाई थी.

BREAKING: पीएम मोदी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल लोकार्पण

 

पंजाब वापस लौटे चन्नी

 

इधर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कल राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी गए थे. उन्होंने वहां पीड़ितों से मुलाकात की. पीड़ितों से मिलने से पहले उन्होंने मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपए की मदद की घोषणा भी की थी. इसके बाद चन्नी बुधवार रात को ही पंजाब वापस लौट आए.

 

UP Govt Announces Enquiry Commission Hours Before SC Hearing