रायपुर. लखीमपुर खीरी से शुरूआती चुनावी रुझान सामने आ रहे हैं. इन रुझानों में कुल 8 सीटे हैं, जिनमें से 5 पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है. इसमें गोला गोकर्णनाथ, धौरहरा, लखीमपुर और श्रीनगर सीट से बीजेपी को बढ़त हासिल है. पहले ऐसा माना जा रहा था कि, लखीमपुर खीरी में हुए विवाद के चलते यहां बीजेपी को चुनावों में हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि शुरुआती रुझानों में ऐसा नजर नहीं आ रहा है. 

लखीमपुर खीरी की सीटें

लखीमपुर – इस सीट से बीजेपी के योगेश वर्मा आगे चल रहे हैं. 

श्रीनगर – बीजेपी की मंजू त्यागी इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

कस्ता – इस सीट पर समाजवादी पार्टी के सुनील कुमारा लाला ने बीजेपी के सौरभ सिंह को पीछे छोड़ बढ़त बनाई हुई है.

पलिया –  इस सीट से बीजेपी के हरविंदर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी आगे चल रहे हैं. 

मोहम्मदी – इस सीच से भी सपा को बढ़त हासिल हुई है. सपा के दाउद अहमद ने बीजेपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह तिवारी को पीछे छोड़ दिया है.

धौरहरा – इस सीट से बीजेपी के योगेश वर्मा, सपा के उत्कर्ष वर्मा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं.

गोला गोकर्णनाथ – इस सीट पर भी बीजेपी के अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को पीछे छोड़ बढ़त बनाई हुई है.

निघासन – मतगणना जारी.

इस विवाद के बाद भी भाजपा का कमाल

लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने विरोध कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें कई किसान समेत पत्रकार की मौत हो गई थी. हालांकि उसके बाद यह कायस लगाए जा रहे थे कि, भाजपा को यहां खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है, लेकिन जो रूझान सामने आ रहे हैं उससे बीजेपी खुश होगी.