लखनऊ. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Violence) के तिकुनिया में पिछले साल 3 को हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में एडीजे कोर्ट ने आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर आरोप तय किया है. धारा 147, 148, 149, 326,307, 302, 120 B, 427 और धारा 177 में आरोप तय करने के लिए पर्याप्त आधार पाए गए.
आरोपी सुमित जायसवाल के खिलाफ धारा 3/25, आशीष मिश्रा, अंकितदास, लतीफ, सत्यम पर धारा 30, नन्दन सिंह विष्ट पर धारा 5/27 का भी आरोप तय किया गया है. आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर किसानों की हत्या का केस चलेगा. एडीजे ने इस मामले में आरोप तय किए हैं. 16 दिसंबर से मामले का ट्रायल शुरू होगा. आशीष मिश्रा केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : कोर्ट ने की मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की याचिका खारिज
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान 3 अक्टूबर, 2021 को हुई इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, घटना में चार किसानों की एक एसयूवी के नीचे कुचल कर मौत हो गई थी, जिसमें आशीष मिश्रा बैठे हुए थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक