लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा से जुड़े मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर तलवार से जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित ने कहा कि मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के इशारे पर अटैक किया गया है. उन्होंने पूर्व मुनीम पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगया है. घायल गवाह के भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि उनपर यह हमला एक मुंडन समारोह के दौरान किया गया. मुख्य गवाह के भाई पर हमले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. वहीं तिकुनिया कांड के गवाह प्रभुजोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के इशारे पर हमला किया गया है. बताया गया है कि बीते शनिवार को सर्वजीत सिंह मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे. आरोप है कि इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद विकास चावला ने सर्वजीत पर तलवार से हमला किया.
इस हमले में मुख्य गवाह प्रभुजोत का भाई सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रभुजोत ने दावा किया है कि हमला करने वाला विकास चावला, आशीष मिश्रा के यहां पर काम करता था. बता दें कि तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर हत्या का केस चलना है. वहीं मामले में दाखिल चार्जशीट के आधार पर ADJ कोर्ट इन सभी पर आरोप तय कर चुकी है. 16 दिसंबर को इस मामले का ट्रायल होना है. गवाह प्रभजोत सिंह ने कहा कि दबाव बनाने के लिए आशीष के पूर्व मुनीम विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर उनके भाई पर हमला किया है.
इसे भी पढ़ें – Lakhimpur Violence : आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर आरोप तय, 4 किसानों समेत 8 लोगों की हुई थी मौत
साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले पर पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा से सटे तिकुनिया गांव में किसान प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान तीन गाड़ियां प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदते हुए चली गईं. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा किया था. इस हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक