लखीसराय विधानसभा सीट से इस बार का चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाला और चर्चा में रहने वाला साबित हो रहा है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा और कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार के बीच मुख्य मुकाबला था, लेकिन इस सीट पर जनसुराज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी अप्रत्याशित रूप से मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।

विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं

चुनाव प्रचार के दौरान लखीसराय सीट पर विजय सिन्हा और राजद समर्थकों के बीच विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके कारण यह सीट पहले से ही राजनीतिक रूप से हाई-प्रोफाइल बनी हुई थी। ताजा रुझानों की बात करें तो अब तक 34 में से 7 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा को 24,914 वोट मिल चुके हैं, जबकि कांग्रेस के अमरेश कुमार को 18,097 वोट मिले हैं। इस प्रकार सिन्हा 6,817 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं और शुरुआती दौरों में उनका पलड़ा साफ तौर पर भारी दिख रहा है।

2020 का रिजल्ट किसके पास था जनादेश?

साल 2020 में भी लखीसराय सीट पर मुकाबला इन्हीं दो चेहरों के बीच था, जहां विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अमरेश कुमार को 10,483 वोटों से हराया था। यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। अब तक हुए 11 विधानसभा चुनावों में से बीजेपी 5 बार विजय हासिल कर चुकी है, और जातीय समीकरणों के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती ने इस सीट को पार्टी के लिए अनुकूल बनाए रखा है।

इस बार मुकाबला क्यों खास?

2025 के चुनाव में पहली बार जनसुराज और BSP ने लखीसराय में अपने जनाधार का अहसास कराया है। दोनों दलों के प्रदर्शन ने संकेत दिया है कि आने वाले चुनावों में यह सीट बहुकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ सकती है। मतगणना जारी है, और जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ेंगे, तस्वीर और स्पष्ट होगी, लेकिन फिलहाल, शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर जीत की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं।