Lakhisarai school लखीसराय/ रंजीत कुमार सम्राट की रिपोर्ट…

जिले में ए​क विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है। विद्यालय में बच्चों को दिए गए मध्याह्न भोजन में छिपकली पाई गई, जिससे 20 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लोगों ने बताया कि बच्चों को खाना परोसा गया था, लेकिन भोजन करने के दौरान छिपकली देखी गई। तब तक कई बच्चे आधा से अधिक भोजन कर चुके थे, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

इस स्कूल का मामला

लखीसराय उ.माध्यमिक विद्यालय वंशीपुर (लखीसराय )में मिड डे मिल भोजन में छिपकली​ मिलने से विभाग में हड़कपं मच गया है। भोजन खाने के बाद 20 बच्चे की हालत बिगड़ी है जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

खबर और अपडेट की जाएगी।