अमृतेश सिन्हा. Lakhisarai Train Accident: लखीसराय में किउल- झाझा रेलखण्ड के पास आज गुरुवार (9 जनवरी) को बड़ा हादसा हुआ है. यहां जितेंद्र हाल्ट के पास मधुपुर से आनंद विहार जाने वाली हमसफ़र ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जाता है कि तीनों मृतक महिला सगी बहन थी.

श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी महिलाएं

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सभी मृतक पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन से शहीद जितेंद्र हॉल्ट पर उतरी थी और अपने बहनोई के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने गोपालपुर गांव पहुंची थी. मृतक की पहचान पिरगोरा निवासी 48 बर्षीय चम्पा देवी, 56 बर्षीय राधा देवी, 55 बर्षीय पिपरिया निवासी संसार देवी के रूप में हुई है.

ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

बता दें कि तीनों बहन पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन से जितेंद्र हाल्ट पहुंची थी, जिसके बाद रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अप लाइन मे हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने दौरान तीनो बहन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

स्थानीय लोगों ने बाधित किया रेल परिचालन

वहीं, दूसरी ओर घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्लेटफॉर्म की मांग को लेकर रेल प्रशासन के सामने विरोध दर्ज करते हुए रेल परिचालन भी बाधित कर दिया. बताया जा रहा है कि सालों से स्थानीय लोग शहीद जितेन्द्र हाल्ट पर प्लेटफॉर्म बनाने की मांग कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म नहीं रहने के कारण अक्सर इस तरह की घटना होते रहती हैं.

ये भी पढ़ें- लड़की की विदाई और खिचड़ी के लिए बन रही थी मिठाई, इस दौरान गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 7 लोग…