लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के कयास लगाए जा रहे है, लेकिन पिछले कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण घटने के बावजूद सर्वाधिक सक्रिय मरीजों और मौतों के मामले में लखनऊ नंबर वन बना हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 23 जनवरी को लखनऊ में 1656 सक्रिय मरीज है। वहीं 557 सक्रिय मरीजों के साथ मेरठ प्रदेश में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इसके बाद 314 सक्रिय मरीजों के साथ प्रयागराज तीसरे नंबर पर है। इसके बाद सभी जनपदों में 300 से भी कम सक्रिय मरीज हैं। पांच ऐसे जिले है, जहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 10 से भी कम है।

इसी तरह कोरोना से मौतों के आंकड़ों में भी 1165 मरीजों के साथ लखनऊ पहले नंबर पर बना हुआ है। इसके बाद 835 मौतों के साथ कानपुर दूसरे, 453 मौतों के साथ वाराणसी तीसरे, 434 मौतों के साथ मेरठ चौथे, 403 मरीजों के साथ प्रयागराज पांचवें नंबर पर है। हाथरस व कासगंज सिर्फ दो ऐसे जिले हैं, जहां पर कोरोनावायरस से 10 से भी कम मौते हुई है।