
2024 की बिदाई और 2025 के स्वागत के लिए लाखों भक्त गोल्डन टेंपल पहुंचे। 21 दिसंबर की शाम से जो भीड़ शुरू हुई वह 1 तारीख तक देखने लायक थी। भीड़ को देखते हुए गोल्डन टेंपल की समिति ने सारे सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे। सभी लोगों की चेकिंग की जा रही थी इसके बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई की लंगर हॉल और सारे रूम को खोलना पड़ा।
31 दिसंबर की सुबह से ही श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंच रहे थे। रात को 9 बजे से लेकर 12 बजे तक 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका है। स्थिति ऐसी थी कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी। वहीं अनुमान यह भी लगाया गया है कि नए साल के पहले दिन करीब 3 लाख श्रद्धालु माथा टेकने स्वर्ण मंदिर आ सकते हैं। समिति को इसका अनुमान पहले ही था इस कारण इसके पहले ही इंतजाम किया जा चुका था।

मान ने दी बधाई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि – ‘देश के सभी नागरिकों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है कि इस साल में पंजाब विकास एवं प्रगति के नए युग में प्रवेश करेगा। भगवान से प्रार्थना है कि यह साल सबके लिए सुख-चैन, शांति और सफलता लेकर आए’।
- ‘5 लाख रुपये दो’, ASI पर रिश्वत मांगने का आरोप, शिकायत लेकर SP दफ्तर पहुंचा युवक, ये है पूरा मामला
- ‘यमदूत’ बनकर दौड़ी बस: खड़ी बस से जा भिड़ी रोडवेज की BUS, 1 की मौत, 8 यात्री हुए घायल
- बेरहम शिक्षिका! महिला टीचर पर दूसरी कक्षा के छात्र को जानवरों की तरह पीटने का आरोप, पिता ने कहा- खेत से स्कूल पहुंचा तो…
- खुशखबरी: होली पर दिल्ली से बिहार लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, वंदे भारत समेत चलेंगी ये 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें ट्रेन का समय और रूट
- Raipur News : होली से पहले होटलों में खाद्य विभाग की दबिश, जांच में दो सैंपल मिले अमानक