नया साल 2025 का आगाज हो चुका है. साल के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने अलग-अलग तरह से की. ज्यादातर लोगों ने मंदिर में जाकर भगवान के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत की. तो वहीं कई लोगों ने पिकनिक या टूर में जाकर मौज-मस्ती के साथ साल के पहले दिन को यादगार बनाया. इस बीच देशभर में ज्यादातर लोग 1 जनवरी को भगवान के दरबार पहुंचे. जहां लोगों ने ईश्वर का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की और मंगलकामनाएं की. इसी कड़ी में देशभर के मंदिरों में 1 जनवरी को दर्शनार्थियों के आंकड़े सामने आए हैं.

महाकाल मंदिर, उज्जैन

2025 के पहले दिन विभिन्न मंदिरों में पहुंच श्रद्धालुओं के आंकड़े-

  • काशी विश्वनाथ, वाराणसी – 7 लाख लोगों ने दर्शन किए.
  • महाकाल मंदिर, उज्जैन – 6 लाख लोगों ने दर्शन किए.
  • श्रीराम मंदिर, अयोध्या – 5 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए.
  • श्री जगन्नाथ पुरी, ओडिशा – 5 लाख लोगों ने दर्शन किए.
  • श्री तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश – 4 लाख लोगों ने दर्शन किए.
  • हरिद्वार गंगा घाट – 3 लाख लोग गंगा घाट पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : नए साल में जमकर छलका जाम : एक दिन में 600 करोड़ की शराब गटक गए यूपी के लोग, चखने में सबसे ज्यादा बिकी ये चीज, जानिए अन्य राज्यों का क्या रहा हाल?

साल के पहले दिन वाराणसी में गंगा आरती (Varanasi Ganga Aarti) के दौरान भक्तों का सैलाब भी दिखा. शिव नगरी काशी में नए साल के स्‍वागत के लिए 31 जनवरी को दशाश्वमेध घाट पर भव्‍य और शानदार गंगा आरती हुई. 2100 दीप सजाकर सभी को नए साल 2025 की मंगलकामनाएं की गई. साथ ही काशी विश्वनाथ (kashi vishwanath temple) के दर्शन करने काफी संख्या में भक्त पहुंचे. तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालुओं के जयकारे से विश्वनाथ मंदिर का कोना-कोना गूंज उठा. इस अवसर पर विशेष मंगला आरती भी की गई और बाबा का श्रृंगार भी किया गया था.