रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू शांति नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में अवैध तरीके से खाता धारकों का पैसा निकालने का मामला सामने आया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.

मामला 9 साल पुराना है आरोप है कि भारतीय स्टेट बैंक की न्यू शांतिनगर सिविल लाइन शाखा में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत बुद्धलक्ष्मी पण्डित ने 15 अक्टूबर 2008 से 2 नवंबर 2008 के मध्य अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक के खाता धारकों के खाते से अवैध रुप से 7 लाख 77 हजार रुपयों का आहरण कर लिया था.

शाखा प्रबंधनक पवन मिश्रा ने इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर के न्याायालय में एक परिवाद पेश किया था. उनके परिवाद पर न्यायालय ने रायपुर एसपी को आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी बुद्धलक्ष्मी पण्डित के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.