Ritlal Yadav: राजद विधायक और लालू यादव के करीबी रीतलाल यादव के ठिकानों पर आज शुक्रवार (11 अप्रैल) को पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दानापुर के कोटवा स्थित आवास और अभियंता नगर स्थित आवास पर संयुक्त छापेमारी की गई. सिटी एसपी पश्चिम आर एस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. इस दौरान भारी संख्या में एसटीएफ और बिहार पुलिस के जवान मौजूद रहे.
10 लाख कैश, 77 लाख का ब्लैंक चेक बरामद
दरअसल विधायक रीतलाल के खिलाफ एक व्यक्ति रंगदारी मांगने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद कोर्ट से आर्डर लेने के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि, रेड के दौरान 10.50 लाख रुपये कैश मिले हैं. 77.50 लाख का ब्लैंक चेक, पांच स्टांप मिले हैं जो संदिग्ध हैं. 6 संदिग्ध ब्लैंक चेक भी हम लोगों ने बरामद किए हैं. 14 डिड भी मिले हैं जो पूरी तरीके से संदिग्ध हैं. 6 पेन ड्राइव, एक वॉकी टॉकी भी मिला है.
घर से एक-के 47 मिलने की थी चर्चा
एटीएस की टीम आर्म्स डिटेक्टर लेकर राजद विधायक के घर पहुंची थी. इसका उपयोग जमीन के अंदर गड़े हथियार को खोजने में किया जाता है. ऐसी चर्चा हो रही थी कि रीत लाल यादव के पास एक-के 47 हथियार रखे हुए हैं. हालांकि इस छापेमारी के दौरान विधायक के घर से कोई प्रतिबंधित अथवा गैर लाइसेंसी हथियार नहीं मिले. रीतलाल के यहां छापेमारी की खबर पूरे दिन भर बिहार में चर्चा का विषय बना रहा.
ये भी पढ़ें- ‘ये सब बिहार का मुद्दा है…’, कांग्रेस के CM आवास घेराव पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, जनता को बताया मालिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें