उत्तर प्रदेश के बरेली में तांत्रिक के घर से लाखों रुपये कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये कैश झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक के घर में मिला है. इतना ही नहीं बोरियों में सोना-चांदी भी मिला है.
पुलिस को इस बाद ता पता तब चला जब मियां की तबीयत बिगड़ी और बाद में शिष्याओं और मकान मालिक के बीच विवाद ने पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, तांत्रिक के पैसे और सोना-चांदी की पूरी जानकारी उसकी शिष्याओं को थी. जब मियां की तबीयत बिगड़ी तो दोनों में पैसे और गहनों को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद ये मामला पुलिस के पास पहुंचा और राज खुला.
इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 में 8 देशों से जुटेंगे किन्नर समुदाय, महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान
मियां की तबीयत खराब होने के बाद उनकी दो शिष्याओं और मकान मालिक के बीच एक करोड़ रुपये के आभूषण और करीब 25 लाख रुपये कैश को हड़पने को लेकर विवाद हुआ था. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कीमती सामान को कब्जे में ले लिया. इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर आगे की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक