दुर्ग. शहर में बैंक के पास दिनदहाड़े उठाईगिरी की घटना सामने आई है. निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुर्ग के पास दोपहर 1:30 बजे करीब पौने तीन लाख रुपए की उठाईगिरी की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया है. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए युवक को उसके रुपए जमीन में गिर जाने का हवाला देकर उलझा दिया और बाइक की डिग्गी में रखें 2 लाख 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस घटना को 4 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने नागरिकों से अपील की है कि वह किसी भी अनजान व्यक्तियों के बहकावे में ना आवे एवं अपने नगद रकम को लापरवाही पूर्वक डिग्गी में ना रखें. रुपयों को वाहनों की डिग्गी में रखना असुरक्षित है.

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज दोपहर मोहम्मद नसीम पिता मो. सलीम उम्र 42 साल साकिन गंज पारा ने चेक से पैसा निकलकर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की मे 2 लाख 70 हजार रुपए रखे थे. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने मोहम्मद नसीम को रुपए गिरने का हवाला देकर उलझा दिया. अज्ञात व्यक्ति पर विश्वास करते हुए मोहम्मद नसीम जमीन पर गिरे हुए रुपयों को उठाने के कार्य में उलझ गया और इसका लाभ उठाते हुए अज्ञात आरोपी नसीम की डिक्की में रखे 2 लाख 70 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया. घटना शहर के व्यस्ततम मार्केट में दोपहर करीबन 1:30 बजे निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित स्टेट बैंक की है.

देखिए घटना का वीडियो –

इसे भी पढ़ें –

राज्य स्थापना दिवस विशेष : कौशल राज कैसे बना छत्तीसगढ़? जानें इसका प्राचीन इतिहास, महत्व और रोचक तथ्य…

WhatsApp Update : अब फोटो भेजने से पहले कर सकेंगे ब्लर, ऐसे कर सकते हैं यूज…

राज्योत्सव पर CM बघेल ने दिया उपहार : अब एक कॉल पर घर बैठे बनेगा 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड

BIG BREAKING : परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

LPG Price : महंगाई से राहत! एलपीजी सिलेंडर हुआ 115 रुपए सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट्स…

CG में धान खरीदी का आगाज : इस साल 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान, 25.72 लाख किसानों ने कराया है पंजीयन