शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित मां लक्ष्मी टेलीकॉम से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. बाइल दुकान की दीवार तोड़कर 40 लाख रुपए के मोबाइल फोन की चोरी की गई है. शातिर चोरों ने पुलिस थाना से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है. शातिर चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. मुख्य मार्स पर चोरी के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं. यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात तड़के सुबह 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. शातिर चोरों ने दुकान की फॉल सीलिंग को तोड़कर अंदर प्रवेश किए हैं, जिसके बाद डीवीआर समेत अन्य कैमरे के वायर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिए हैं.

टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात हुई है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटना स्थल पर जांच कर रही है. करीबन 50 से अधिक महंगे मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत मिली है. पूरे मामले पर जांच की जा रही है.