हेमंत शर्मा, रायपुर। प्रदेश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में चोरों का उत्पात बढ़ गया. विधायक कालोनी में चोरों ने बंगले का ताला तोड़ दिया. बंगले का ताला तोड़कर चोर एलईडी और सेनेटरी का सामान ले भागे. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अजय राठिया नाम के व्यक्ति विधायक कालोनी में स्थित एक बंगले में रहते थे. नवा रायपुर में क्वाटर एलाट होने के बाद वहीं रहने लगे. 6 फरवरी को शाम 6 बजे के आसपास ये देखरेख करने के लिए विधायक कालोनी स्थित बंगला आये थे. उसके बाद ताला लगाकर वापस नवा रायपुर चले गए.
7 फरवरी को दोपहर में ये फिर विधायक कालोनी स्थित अपने घर आये तो ताला टूटा हुआ था. कोई अज्ञात चोर एक नग एलईडी सहित घर में लगे सेनेटरी सामान को लेकर फरार हो गया है. प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.