कैलगरी (कनाडा)। युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन 2023 के पुरुष एकल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया. दूसरी ओर पीवी सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में जापान शटलर अकाने यामागुची से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.

लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-17, 21-14 से हराया. विश्व के 11वें नंबर के शटलर के खिलाफ लक्ष्य को पहले सेट में काफी पसीना बहाना पड़ा. पहले सेट में जीत हासिल करने के बाद दुनिया के 19वें नंबर के शटलर लक्ष्य ने अगले गेम में भी अपनी लय जारी रखी और 44 मिनट में मैच जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के फाइनल में अब लक्ष्य सेन का रविवार को मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग से मुकाबला होगा. वहीं प्रतियोगिता के महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में पीबी सिंधु दुनिया की नंबर वन शटलर जापान की अकाने यामागुची से 21-14, 21-15 से हार गईं. कनाडा ओपन 4 जुलाई को शुरू हुआ था, और 9 जुलाई को समाप्त होगा.