Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। उनका पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा। संकट के समय ‘जय जवान, जय किसान’ का उद्घोष कर लाल बहादुर शास्त्री ने देश के स्वावलंबन व सुरक्षा का सुंदर समन्वय बनाया। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले गुदड़ी के लाल शास्त्री ने अपने दृढ़ संकल्प और मजबूत नेतृत्व से 1965 के युद्ध में भारत को विजय दिलाई।

उनका जीवन मर्यादा-अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण

सीएम योगी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिखा कि सादगी, शुचिता, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के अद्वितीय प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि (lal bahadur shastri death anniversary) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव से ओतप्रोत उनका संपूर्ण जीवन मर्यादा और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है।

READ MORE: यूपी में सर्दी का सितम जारी, शीतलहर के साथ कोहरे का अटैक, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में एक साधारण परिवार में हुआ था। उनका असली नाम लाल बहादुर श्रीवास्तव था। उनके कार्यकाल में ही 1965 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। तब शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया, जिसने सैनिकों और किसानों, दोनों में जोश भर दिया। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।