ये तस्वीर राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र थाना क्षेत्र में होटल लाल बाग की है। जहां बुधवार की तड़के सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही होटल के मैनजेर तानील खान पहुँचे। तब तक दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गई थी। इस बीच होटलकर्मी फायर सिलेण्डर से आग बुझाने की कोशिश करते रहें।
होटल के मैनेजर तालीम खान बताते हैं कि तकरीबन आधे घंटे बाद दमकल की पहली गाड़ी पहुँची। लेकिन मौके पर पहुँचे दमकलकर्मियों को सुझ नहीं रहा था कि वो आग को किस ओर से बुझाए। 10 मिनट तक इस जद्दोजेहद में गुजर गया। 15 मिनट दूसरी और फिर तीसरी, चौथी करते 6 गाड़ियां मौके पहुँची। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझ पाई।
लेकिन जब तक आग बुझती होटल का चौथा माला पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। जिस हिस्से में आग लगी वहां रेस्टोरेंट, किचन, वॉस रूम और डीजे हॉल था। होटल के कमरे ठीक उसके ऊपर वाले माले में था। अच्छी बात ये रही कि इस दौरान आगजनी वाले हिस्से में कोई मौजूद नहीं था। नहीं घटना और भी बड़ी हो सकती थी।
आग कैसे लगी इसके कारणों को पता नहीं चल सका है। न्यू राजेन्द्र पुलिस ने आगजनी के घटना की जांच शुरू कर दी है। होटल लाल बाग व्यवसायी राजेश कुकरेजा की है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के भीतर में पखवाड़े भर में यह आगजनी की चौथी बड़ी घटना है।