कुंदन कुमार, पटना. Bihar MLC By-Election: बिहार विधान परिषद के एक सीट के लिए जदयू के उम्मीदवार ललन प्रसाद ने आज गुरुवार (9 जनवरी) को अपना नामांकन किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहें.
बता दें की ललन प्रसाद अति पिछड़ा समाज से आते हैं. बिहार विधान परिषद की सीट राष्ट्रीय जनता दल के पाले में थी, जहां पहले सुनील कुमार सिंह विधान पार्षद हुआ करते थे. सुनील कुमार सिंह के निलंबन के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद इस सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की तरफ से ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया था, आज ललन प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया है.
23 जनवरी को होगी वोटिंग
विधान परिषद की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी और उसी दिन गिनती के साथ रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. वोटिंग का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा. इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है.
सुनील कुमार सिंह की रद्द हुई थी सदस्यता
बता दें कि आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर सीएम नीतीश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और मिमिक्री करने आरोप लगा था. इसे लेकर विधान परिषद की आचार समिति ने बड़ा फैसला लिया था. जुलाई 2024 में सभापति को आचार समिति अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसमें एमएलसी पर लगाए गए आरोपों को सही करार दिया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें