बाढ़। केंद्रीय पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में मेढक की तरह इधर-उधर उछलते रहते हैं और उनकी पार्टी में अब न कोई नीति बची है, न ही कोई सिद्धांत। यह टिप्पणी उन्होंने बेलछी में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह के दौरान की, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।

कांग्रेस ने खो दी है जनता के बीच विश्वसनीयता

ललन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब देश और जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुकी है। पार्टी की विचारधारा कमजोर हो चुकी है और नेतृत्व दिशाहीन नजर आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ अवसरवादी राजनीति कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार बताए प्रेरणास्रोत

अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश के लिए ललन सिंह ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ही उनके लिए राजनीति में प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने का अवसर मिला।

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का श्रेय मोदी को

ललन सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कभी इस दिशा में पहल नहीं की, जबकि मोदी सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान दिलाया।

कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलने का दावा

ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलने का प्रयास किया है। 1974 के छात्र आंदोलन से लेकर उनके अंतिम दिनों तक वे कर्पूरी ठाकुर के सान्निध्य में रहे। साथ ही उन्होंने 2005 के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास की तुलना हीरे की चमक से की, जो धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल गई।