कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जातिगत गणना का श्रेय लालू यादव और तेजस्वी यादव के द्वारा लिए जाने पर कहा कि यह लोग ड्रामेबाज लोग हैं. जब यह लोग सत्ता में थे, तो इन लोगों ने क्यों नहीं कराया. मनमोहन सिंह की सरकार ने जब सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया, उसका भी आज तक रिपोर्ट नहीं आया. सरकार में तो यह भी थे.
‘इस बात के पक्षधर नहीं रहे है’
वहीं, उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को इन्होंने धमकी दिया था कि बिहार विधानसभा को भंग कीजिए, जिससे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, लेकिन अगर यही धमकी अगर वह जातिगत गणना को लेकर देते तब बात समझ में आती. यह लोग ड्रामा कर रहे हैं. यह लोग कभी भी इस बात के पक्षधर नहीं रहे है.
‘यह ऐतिहासिक निर्णय है’
ललन सिंह ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री ने जातिगत गणना की घोषणा की है. यह ऐतिहासिक निर्णय है. राहुल गांधी के बयान पर कहा कि इंतजार कीजिए बताएंगे राहुल गांधी जी कब से जातिगत गणना के पक्ष धर रहे. कांग्रेस कब से जातिगत गणना कराने लगी. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड है कब बताएं कि कब उन्होंने जातिगत गणना की बात की है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पंजाबी रविदास सकुशल 48 घंटे के अंदर बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें