कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि तेजस्वी यादव जब अपनी सभा में जाते हैं, तो अपने पिताजी के राज की चर्चा क्यों नहीं करते हैं? तेजस्वी यादव यह नहीं बताते हैं कि लालू राज में कौन सी योजना चला करता था. उन्होंने कहा कि जब उनके पिताजी का राज बिहार में था, उस समय में बिहार में सड़क थी ना बिजली थी. अपहरण का उद्योग चल रहा था. इन सब बातों की भी चर्चा तेजस्वी यादव को करनी चाहिए थी. 

‘गंभीर होने की जरूरत है’

वहीं, उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले कांग्रेस सदन में जो बोल रही है. वह पूरी तरह से गलत है. एक-एक सवाल का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के अंदर देने का काम किया है. फिर भी कांग्रेस के लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन के अंदर हल्के में कुछ बोलते हैं, उन्हें और गंभीर होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: समस्तीपुर में डबल मर्डर से सनसनी, पुलिस कर रही है छापेमारी