Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज बुधवार 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर पहुंची। यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी समेत महागठबंधन दल के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि कल मंगलवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी यात्रा में शामिल हुए थे।
फर्जीवाड़ा के लिए कर रहे यात्रा- ललन सिंह
एम.के. स्टालिन के बिहार पहुंचने और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने को लेकर जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव बिहार में यात्रा कर रहे हैं और फर्जीवाड़ा करने के लिए मतदाता सूची में उन लोगों के नाम शामिल करने का अभियान चला रहे हैं, जो देश के नागरिक नहीं हैं।
इन्होंने बिहारियों का किया अपमान- ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि, आज हम देख रहे हैं कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सभी आए हैं। रेवंत रेड्डी और स्टालिन ने हैदराबाद और चेन्नई में बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार किया है, इसके लिए आपको बिहार की धरती पर माफी मांगनी चाहिए। DMK सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि बिहारी तमिलनाडु आते हैं और यहां मजदूरी करते हैं, बिहार के बारे में आपकी यही धारणा है।
तेजस्वी से पूछा ये सवाल
उन्होंने कहा कि, हम तेजस्वी यादव से भी पूछना चाहते हैं कि जब चेन्नई में बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था, उस समय आप भी उनके खिलाफ थे, तो आज आप क्या सफाई देना चाहते हैं, जो आप उनसे गले मिलकर घुम रहे हैं। बिहार के लोग अपने सम्मान की रक्षा करना जानते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक