कुदंन कुमार/ पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शुक्रवार को पूरा समर्थन जताया और पाकिस्तान पर कड़ा संदेश दिया। पटना में मीडिया से बातचीत में ललन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है… आप सिंधु नदी का सारा पानी लीजिए, सिंचाई कीजिए, लेकिन साथ ही आतंकवाद चलाइए और निर्दोष लोगों की हत्या कीजिए यह एक साथ नहीं चलेगा।
आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। जहां से भी आतंकवाद की गतिविधियां चलेंगी वहीं करारा जवाब मिलेगा। ललन सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा। उनके इस बयान को प्रधानमंत्री के सुरक्षा और राष्ट्रीय संप्रभुता के एजेंडे के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
तभी वोट का अधिकार मिलेगा
इसके साथ ही, ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 17 अगस्त से शुरू होने वाली वोट अधिकार यात्रा पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा राहुल गांधी संविधान लेकर घूमते थे… लेकिन संविधान में कहां लिखा है कि जो इस देश का नागरिक नहीं है वह मतदाता हो सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कर दिया है नागरिकता साबित करनी होगी, तभी वोट का अधिकार मिलेगा।
विदेशी नागरिकों को शामिल करने की साजिश
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि यह यात्रा असल में वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है और विदेशी नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिशें न सिर्फ संविधान के खिलाफ हैं, बल्कि देश की सुरक्षा और जनसंख्या संतुलन के लिए भी खतरा हैं।
आतंकवाद के नेटवर्क जड़ से खत्म होगा
ललन सिंह ने अंत में दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट संदेश देश के हर नागरिक के लिए है आतंकवाद और विकास साथ-साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार ऐसे कदम उठाएगी, जिससे आतंकवाद के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके और देश में अमन-चैन कायम रहे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें