जुबैर अंसारी/सुपौल: जिले के ललित ग्राम थाना के पदाधिकारी दिलीप कुमार चौधरी ने शुक्रवार को ललित ग्राम स्थित स्टेशन के समीप अपने आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदार उपस्थित हुए और इफ्तार किया. इसके पहले सभी रोजेदारों ने देश की अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी. मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया. 

इफ्तार पार्टी का आयोजन

इस दौरान रोजेदारों ने बताया कि यह पाक महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है. इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर खास रहमत बरसाता है. रोजेदारों ने कहा कि जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है. अल्लाह उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है. इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. अल्लाह ताआला रमजान माह में एक नेकी के बदले 70 गुना सबाब बढ़ा देता है. 

कई लोग हुए शामिल

मौके पर प्रणोद झा उर्फ बाबू साहब, पप्पू यादव, मो मिनततुल्लाह खान, मो शमशुल हौदा, मो आफताब उर्फ बुधुधु, मो फिरोज आलम, शशिभूषण सिंह,  गुलाम मुस्तुफा, गुड्डू आलम, दिनेश प्रसाद गुप्ता, बीरेंद्र यादव, मोजिब खान, मो जिब्रान, मो परवेज, सोनू आलम, बौआ प्रसाद गुप्ता, मनीष कुमार, संजीव कुमार सुमन समेत आदि उपस्थित थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार दिवस पर झूम उठे लोग, अभिजीत भट्टाचार्य के गाने से गूंजा राजधानी पटना