जुबैर अंसारी/सुपौल। पूर्व रेल मंत्री और कोसी क्षेत्र के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की 52वीं पुण्यतिथि शनिवार को सुपौल के बलुआ बाजार स्थित ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धा और गरिमा के माहौल में मनाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सलामी और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में विधान पार्षद डॉ. अजय सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम आपदा मो. तारीख अनवर और पुलिस अधीक्षक आर.एस. सरथ शामिल रहे। पुलिस बल द्वारा सलामी के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत समाधि स्थल पर स्व. मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

अतिथियों का पारंपरिक स्वागत

मंच पर तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। स्व. मिश्र के पुत्र संजय मिश्रा और पौत्र सुमित मिश्रा ने अतिथियों को मिथिलापाग और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने किया।

नेतृत्व और विकास दृष्टि को किया याद

सांसद कामत ने कहा कि स्व. मिश्र स्वतंत्रता आंदोलन के सक्रिय सिपाही थे और रेल मंत्री रहते हुए कोसी क्षेत्र में रेल नेटवर्क का व्यापक विस्तार कराया। प्रभारी डीएम ने उन्हें “विकास पुरुष” बताया, वहीं स्मारक निर्माण समिति ने उनकी आदमकद प्रतिमा और स्मारक निर्माण की मांग रखी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।