रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी टीम बनानी शुरु कर दी है. राहुल गांधी ने लालजी देसाई को आल इंडिया कांग्रेस सेवा दल का मुख्य संगठक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति महेंद्र जोशी की जगह पर की है. पार्टी ने उनके योगदान और समर्पण को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है. इस आशय की जानकारी पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने दी.
गुजरात से ताल्लुक रखने वाले लालजी देसाई ने कांग्रेस सेवादल में काफी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. अभी तक महेद्र जोशी कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक थे. वह काफी लंबे वक्त तक इस पद पर रहे. देसाई ने कहा कि बदलाव से संगठन को मजबूती मिलेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जल्द ही एआईसीसी में कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं.