Nainital Rain Video: उत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी है. नैनीताल के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसके चलते स्टेशन पूरी तरह जल मग्न हो गया है. प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक पूरी तरह से डूब चुके हैं. रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तराखंड में पहाड़ों से आ रही आफत! चमोली में आया भूकंप, फिर बंद हुआ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे

नैनीताल ज़िले के लालकुआं में रेल की पटरी भारी बारिश से जलमग्न हो गई हैं. जिससे आवागमन ठप हो गया है. पटरी के कई फीट ऊपर से पानी बह रहा है. रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है. लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ता जा रहा है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के चलते सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेल मार्ग पर पड़ा है. जहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनो पर रोका दिया गया है.

Uttarakhand में भारी बारिश का अलर्ट: CM धामी ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

आबादी वाले इलाके में पहुंचा पानी

बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच गया है. जिसके चलते सड़कों और कई घरों में पानी घुस गया है. पानी आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग भी अपने घरों को छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे चले गए हैं. तो वहीं बारिश का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है, जिसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खेत भी पानी से भर गए हैं.

निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल में बड़ा हादसा: तीसरी मंजिल की छत से गिरने से मजदूर युवक की मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m