Lalla Don Arrested from Banswara: गुजरात की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक विशेष अभियान के तहत अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड लल्ला डॉन उर्फ महमूद पठान को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के झेर मोटी गांव से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई राजस्थान-गुजरात सीमा पर सल्लोपाट थाना क्षेत्र में देर रात की गई, जिसकी स्थानीय बांसवाड़ा पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
लल्ला डॉन लंबे समय से संगठित रूप से बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में बसाने का काम कर रहा था. वह राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाता था, जिसके जरिए घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता का भ्रम पैदा किया जाता था.

पहलगाम हमले के बाद तेज हुआ अभियान
यह गिरफ्तारी पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. इस अभियान के तहत पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान और धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में अहमदाबाद की चंडोला झील के किनारे अवैध बांग्लादेशी बस्ती पर गुजरात पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों घुसपैठियों को पकड़ा था. इनके पास मिले फर्जी भारतीय दस्तावेजों की जांच में लल्ला डॉन का नाम सामने आया.
चंडोला झील पर बुलडोजर एक्शन
पिछले महीने अहमदाबाद पुलिस ने चंडोला झील के किनारे अवैध रूप से बनी बस्ती पर कार्रवाई की थी. यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. पूछताछ में पकड़े गए घुसपैठियों ने खुलासा किया कि लल्ला डॉन ने उन्हें भारत में बसाने और फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद की थी. इसके बाद से वह फरार था और राजस्थान-गुजरात सीमा पर छिपा हुआ था.
गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की दबिश
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि लल्ला डॉन बांसवाड़ा के झेर मोटी गांव में शरण लिए हुए है. इसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सल्लोपाट थाना क्षेत्र में देर रात छापा मारकर उसे धर दबोचा और अहमदाबाद ले गई. इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.
बांसवाड़ा पुलिस हरकत में
गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद बांसवाड़ा पुलिस सक्रिय हुई. एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया, “सल्लोपाट थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पूरे जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update: तापमान में वृद्धि से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत, 3 दिन तक बड़े बदलाव की संभावना नहीं
- कोहरा बना काल: यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारें भिड़ी, 4 लोगों की जलकर मौत
- महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही पूर्व महापौर की BJP में एंट्री, NCP को पहला झटका
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली की हवा जहरीली, 5वीं तक के स्कूल बंद; CJI सूर्यकांत बोले- अमीर प्रदूषण फैलाते हैं और गरीब इसकी मार झेलते हैं; रेखा सरकार ने श्रमिकों और कामकाजी वर्ग को दी बड़ी राहत; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे ने मचाई तबाही
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिये आज जारी करेंगे संबल योजना की राशि


