पटना. बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए SIR (Standardization of Indian Residents) के दूसरे चरण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग संविधान के अनुरूप काम कर रहा है, जबकि विपक्ष संविधान की बात करके अब उसी के खिलाफ बोल रहा है।
ललन सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोर नहीं है, बल्कि आप (कांग्रेस) ही वोट की चोरी करना चाहते हो। चुनाव आयोग संविधान में दिए प्रावधानों के आधार पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले आप लोग संविधान की कॉपी लेकर घूम रहे थे, लेकिन आजकल नहीं घूम रहे क्योंकि अब आप उसी संविधान के विरोध में बोल रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि संविधान में स्पष्ट लिखा है कि जो इस देश का नागरिक है, वही इस देश का मतदाता होगा। लेकिन आप कह रहे हैं कि जो नागरिक नहीं है, उसे भी वोटर बना दो- तो वोट चोरी कौन कर रहा है, आप या चुनाव आयोग?
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर घुसपैठियों के सहारे चुनाव जीतने की साज़िश का आरोप लगाया। आप लोग घुसपैठिए के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं। देश की जनता अब सब समझ चुकी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं।
ललन सिंह ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, “चुनाव आयोग वोट चोरी नहीं बल्कि आप (कांग्रेस) वोट की चोरी करना चाहते हैं। चुनाव आयोग संविधान में प्रावधान उसके आधार पर काम कर रहा है। आप कुछ दिन संविधान की कोपी लेकर घूम रहे थे। आजकल नहीं घूम रहे क्योंकि वो संविधान के विरोध में बोल रहे हैं। संविधान में लिखा हुआ है जो इस देश का नागरिक वही इस देश का मतदाता होगा…आप कह रहे कि जो इस देश का नागरिक नहीं है उसे भी वोटर बना दे तो वोट चोरी कौन कर रहा है आप कि चुनाव आयोग? आप घुसपैठिए के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं….राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपनी विश्वनीयता खो रहे हैं।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

