रायपुर। कोरोना संक्रमण काल में लल्लूराम डॉट कॉम ‘कोरोना से जंग – जनभागीदारी के संग’ मुहिम के जरिए सरकार और आम लोगों के बीच सेतु तैयार करने का काम कर रहा है. इस कड़ी में राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश के अनेक स्थानों पर जन स्वास्थ्य, जन जागरुकता और जन भागीदारी से जुड़े अनेक कार्य किए जा रहे हैं.

इस कड़ी में राजधानी के नेताजी चौक, कटोरा तालाब में काढ़ा का वितरण किया गया, इसमें नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के साथ कैलाश चंदनानी, किशन चंदनानी, तेज बजाज, डॉ. गोपाल दास सुंदरानी, मनोहर चंदवानी की ओर से आम लोगों को काढ़ा पिलाया गया, और फेस शील्ड प्रदान किया गया.

वहीं लल्लूराम द्वारा टीम द्वारा चलाई जा रही मुहिम से प्रेरित होकर उषा फाउंडेशन की टीम ने मंगलवार को न्यू राजेंद्र नगर स्थित कई बस्तियों का सैनिटाइजेशन करने के साथ लोगों को मास्क का वितरण किया. इसके साथ ही आंगनबाड़ी के तीन कुपोषित बच्चों के ठीक होते तक उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाई है. फाउंडेशन की एसोसिएट ऑफिसर निकिता मिश्रा ने बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम की ओर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चलाए जा रहे सामाजिक सरोकार की मुहिम से प्ररित होकर हमनें भी आज इस वैश्विक महामारी में जरुरतमंद लोगों का सहयोग किया है. हमारी टीम लल्लूराम डॉट कॉम को धन्यवाद देते हुए लोगों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील करती है.

लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम से जुड़ें

कोरोना संक्रमण के खिलाफ लल्लूराम डॉट कॉम की जारी मुहिम में आप भी भागीदार बन सकते हैं. बस याद रहे जो भी करें, वो पूरी तरह से कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करें. इसमें ज़रा सी चूक औरों को मुसीबत में डाल सकती है. अगर आप सामान देना चाहते हैं जो जिले के कलेक्टर या सीएमएचओ को दे सकते हैं. अगर आप पैसे से मदद करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री राहत कोष में कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आप सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे नहीं डाल सकते तो चेक द्वारा स्थानीय कलेक्टर, एसडीएम या तहसीलदार से संपर्क कर सकते हैं.

CM RELIEF FUND

A/C No. 301988179

SBIN0004286

अगर दान के लिए जिला कलेक्टर या सीएमएचओ के दफ्तर से संपर्क कर सकते हैं. आप अपने दान को सही जगह पहुंचाने के आप लल्लूराम डॉट कॉम के हेल्पलाइन नंबर 9109121403, 9109121413 पर फोन या व्हाट्सअप कर सकते हैं. 

मदद के लिए उठे हर हाथ को पहचानेगा लल्लूराम

कोरोना के खिलाफ जंग में आप अपना सहयोग देते हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे काम करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं को प्रोत्साहित करेगा. आपको करना केवल इतना है कि सहयोग का विवरण और उसकी तस्वीर लल्लूराम डॉट कॉम को व्हाट्सअप करना है.