रायपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी से लल्लूराम डॉट कॉम में शुरू हुए तीन दिवसीय युवा उत्सव का सोमवार को समापन हुआ. कार्यक्रम लल्लूराम डॉट कॉम के डिजिटल हेड वैभव पाण्डेय होस्ट कर रहे हैं. अंतिम दिन तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी रही.
पहला सेशन शाम 6 से 7,15 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में ‘राजनीति में युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा, आरंग के पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, जनता कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली, कांग्रेस नेता संजीव शुक्ला और लघु अटल के रुप में विख्यात विकास शर्मा शामिल हो रहे हैं.
वहीं दूसरा सेशन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक सिनेमा, समाज और युवा विषय पर परिचर्चा है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देशक मनोज वर्मा, अभिनेता राजेश अवस्थी, अभिनेत्री सीमा सिंह, शोभिता श्रीवास्तव, निर्माता रॉकी दासवानी, फिल्म पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार, फिल्म समीक्षक अनिरुद्ध दुबे शामिल होंगे.
वहीं कल हुए कार्यक्रम में पहले सेशन में ‘स्वरोजगार की ओर उन्मुख युवा’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में वन्डर किड्स एकेडमी के पलक तिवारी, परिमल प्रयास संस्थान के सौरभ तिवारी, अग्रसेन कॉलेज में पत्रकारिता विभाग की एचओडी डॉ आकांक्षा दुबे, शिक्षक फरहीन सिद्धिकी, सुमीत फाउंडेशन के रवीन्द्र सिंह, फैशन एक्सपर्ट मैगी पिंकी दोसी ने स्वरोजगार को लेकर अपने विचार रखे.
दूसरे सेशन में ‘शाम-ए-गज़ल’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिलासपुर से पहुंचे शायर श्री कुमार श्री, शायर नदीम मेमन, गीतकार इरफान खान, शायर सुमीत शर्मा, कवियत्री प्रियंका अग्रवाल शामिल हुए. सभी ने शेरो-शायरी और गज़ल सुनाकर समां बांध दिया.
इसके साथ ही तीसरे सेशन में राक बैण्ड आयोजित किया गया. इसमें राक बैण्ड की टीम के सदस्यों ने हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, उड़िया और तमिल भाषा में गीत गाकर समां बांधा. टीम में गायक अनुराग देवांगन, गायिका जयश्री नायर, डॉयरेक्टर सोमदत्त पंडा, गिटार आर्टिस्ट अजय शर्मा हैं. सभी कार्यक्रमों में उपस्थित अतिथियों को लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन ने स्वामी विवेकानंद की पुस्तकें प्रदान कर उनका सम्मान किया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का लल्लूराम डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर लाइव किया जा रहा है.
युवा उत्सव – राजनीति में युवाओं की भूमिका … live – https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/373354566546205/UzpfSTEyNDAzNTY3ODE0MTI2NTpWSzozNzMzNTQ1NjY1NDYyMDU/