लखनऊ/रायपुर। मंत्री रविन्द्र चौबे की हालत पहले से बेहतर है. हम सब चौबे जी के साथ अस्पताल में मौजूद हैं. डॉक्टरों ने हालत स्थित बताई है. अब उन्हें सहारा अस्पताल से संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट अस्पताल(पीजीआई) में शिफ्ट कर रहे हैं. ये बातें मंत्री शिवकुमार डहरिया ने lalluram.com से बातचीत में कही है.
मंत्री डहरिया ने बताया कि मैं, कवासी लखमा और कांग्रेस के अन्य कई साथी सुबह से अस्पताल में मौजूद हैं. हम लगातार डॉक्टरों के संपर्क में है. कुछ देर में चौबे जी के घरवालें भी पहुँच जाएंगे. उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने अपने परिजनों से बात भी की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार संपर्क में हैं. उन्हें हर पल की जानकारी दे रहे हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सहारा अस्पताल से अब पीजीआई में शिफ्ट कर रहे हैं.