बिलासपुर। lalluram.com ने 15 अगस्त को एक खबर प्रकाशित किया था कि थाने में छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची पीड़ित महिला और उसके पति के साथ पुलिसवालों ने मारपीट और अभद्र व्यवहार की है. इस खबर पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के भीतर ही बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने प्रधान आरक्षक गोपाल खाण्डेकर को निलंबित करते हुए थाना प्रभारी एम डी अनंत को लाइन अटैच कर दिया है. पूरा मामला मस्तूरी के पचपेड़ी थाने का है.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने lalluram.com से बातचीत में कहा कि कल शाम एक महिला ने पचपेड़ी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था. जांच के बाद प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि थाना प्रभारी उप निरीक्षक एम डी अनंत को रक्षित केंद्र अटैच किया गया है.

खबर का असर, इसे भी पढ़ें- पुलिसवालों पर लगा मारपीट का आरोप, महिला से छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंचे थे थाने, एसपी तक पहुंचा मामला

ये है पूरा मामला

मस्तूरी के विद्याडीह (टाँगर) निवासी गर्भवती महिला कल अपने पति महादेव खुटे और देवर के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पचपेड़ी थाने पहुंची थी. लेकिन यहां भी उसके साथ बदसलूकी की गई थी. महिला के पति ने आरोप लगाया था कि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिसवालों की दी गई, उतने में ही पुलिसकर्मी गालियां देने लगे. जब इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मी ने तीनों के साथ मारपीट किया. पति ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी.

जबकि कल थाना प्रभारी एमडी अंनत यह कहते हुए पल्ला झाड़ रहे थे कि पुलिस वालों पर ऐसे आरोप लगते रहते हैं. हमारे थाने में कोई भी पुलिस वालों ने महिला के साथ मारपीट या दुर्व्यवहार नहीं किया है. लेकिन जब एसपी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच करवाई, तो दूध का दूध औऱ पानी का पानी हो गया. एसपी ने प्रधान आरक्षक गोपाल खाण्डेकर को निलंबित कर, थाना प्रभारी एम डी अनंत को लाइन अटैच कर दिया है.

उप निरीक्षक एम डी अनंत को हटाए जाने के बाद सुनील तिर्की को पचपेड़ी थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.