रायपुर. समाचार जगत में विश्वसनीयता का दूसरा नाम बन चुके लल्लूराम डॉट कॉम ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है. साय मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के चेहरों को लेकर जब उधेड़बुन के हालात बने थे तब लल्लूराम डॉट काम ने सबसे सटीक खबर देते हुए यह बताया था कि साय मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को शामिल किए जाने की स्थिति बन रही है. 5 अगस्त का वह दिन था जब लल्लूराम डॉट काम ने इस आशय की खबर प्रकाशित करते हुए यह बताया था कि दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री के रूप में साय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू होने के वक्त से ही गजेंद्र यादव का नाम सभी चर्चाओं में शामिल था. लेकिन राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब के दौड़ में शामिल होने की पहली खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने ही सबसे पहले पाठकों को दिया था.

5 अगस्त को प्रकाशित खबर

16 अगस्त

5 अगस्त को जिस तरीके से हमने अपने पाठकों को गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत के मंत्री बनाए जाने की खबर दी थी ठीक इसी तरीके से सबसे पहले 16 अगस्त को हमने यह खबर भी ब्रेक की कि राजेश अग्रवाल आनन-फानन में अंबिकापुर से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. उनको रायपुर बुलाया गया है. उनके साथ लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी रायपुर रवाना हुए थे.

इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी मंत्रिमंडल विस्तार पर बड़ा बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आप सबका इंतजार खत्म होने वाला है और देर शाम होते-होते मुख्यमंत्री के इस बयान को बल तब मिला जब राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करने अचानक राजभवन पहुंचे थे.

18 अगस्त

5 के बाद 16 और 16 के बाद 18 अगस्त को लल्लूराम डॉट कॉम ने एक और विश्वसनीय खबर अपने पाठकों को दी. 18 अगस्त को हमने सबसे पहले ये बताया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी राजभवन पहुंचे हैं और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री का संदेश दिया है. इसी बीच हमने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने मंत्री बनने वाले तीनों विधायक गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत को सीएम हाउस बुलाया है.

इस वक्त जब तमाम लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे थे और कुछ समाचार जगत के ही लोग ये जोर देकर कहने में लगे थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार टल गया है. तब हमने अपने पाठकों के लिए एक और विश्वसनीय खबर ब्रेक की और लल्लूराम डॉट कॉम ने फिर से सबसे पहले बताया कि साय कैबिनेट का विस्तार 20 अगस्त को होने जा रहा है और तीन नए चेहरे कैबिनेट में शामिल किए जा रहे हैं वे वही नाम है जो 5 अगस्त को पाठकों को हमने बताया था राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत. 19 अगस्त को हमारी इस खबर को कुछ समाचार पत्रों ने हूबहू वैसा छापा जैसा हमने प्रकाशित किया था. हमारी इस खबर पर दोपहर बाद बीजेपी की ओर से भी अधिकारिक तौर पर उस वक्त मुहर लगा दी गई जब भाजपा सचेतक की ओर से बीजेपी विधायकों को शपथ ग्रहण में शामिल होने आमंत्रण भेजा गया.

20 अगस्त यानि आज का दिन लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर अधिकारिक तौर पर लगी मुहर का दिन रहा. राजभवन में सुबह साढ़े 10 बजे नए मंत्रियों का शपथ समारोह हुआ. गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत ने मंत्री पद की शपथ ली. तीनों ही मंत्रियों ने यह स्वीकार किया कि सबसे पहले सही और सटीक जानकारी मंत्री बनाए जाने की उन्हें लल्लूराम डॉट कॉम से ही मिली. 5 अगस्त को जब से लल्लूराम डॉट कॉम ने हमारे नाम के साथ खबर प्रकाशित की थी हमारे समर्थकों के तरफ से अनेकों फोन आने शुरू हो गए थे लेकिन तब भी कही पुख्ता जानकारी नहीं थी जो जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम के पास थी. अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय खबर प्रकाशित करने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम का बहुत बहुत आभार जताते हैं.

19 अगस्त

19 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार पर नई भाजपा, नए चेहरे, नए समीकरण को लेकर खबर प्रकाशित की थी.

20 अगस्त

20 अगस्त को लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा बताए गए तीन नए विधायक गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्री पद की शपथ ली.