भोपाल. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस बड़े जोर-शोर से जुटी हुई है. कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. जिसको लेकर लगातार पार्टी की बैठकें जारी हैं. इसी बीच Lalluram.com के पास कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के अंदर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ कमलनाथ भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ के छिंदवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबर है.

कमलनाथ के साथ ये दिग्गज भी लड़ेंगे चुनाव

बताया जा रहा है कि कमलनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. ऐसे में अब बीजेपी की तरह मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जिसमें दिग्विजय सिंह और विवेक तंखा को छोड़कर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी में मौजूदा विधायक को लेकर विरोधः पूर्व सांसद मेघराज ने टिकट बदलने की मांग की, ट्विटर पर रखी अपनी बात

इन विधायकों का टिकट कटना तय

इधर, AICC के सर्वे रिपोर्ट में 30 मौजूदा विधायकों की खराब रिपोर्ट आई है. जिससे 30 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं. जिसमें डबरा से सुरेश राजे, कोतमा विधायक सुनील सराफ, धरमपुरी से पांची लाल मेड़ा, बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल, दमोह से अजय टंडन, गाडरवारा से सुनीता पटेल, सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाह, कटंगी से टामलाल सहारे, ब्यावरा से रामचंद्र दांगी, मेवाराम जाटव, रवि जोशी, अशोक मसकुले समेत अन्य का टिकट कटना तय हैं.

दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

गौरतलब है कि आज, मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, कमलेश्वर पटेल के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू, सांसद सप्तागिरी उल्का मौजूद हैं. जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी मौजूद हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus