रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर का बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर पर जांच कमेटी ने मुहर लगाई है. निजी स्कूलों ने नियम विरुद्ध मनमानी तरीके से स्कूल फ़ीस लेने की खबर प्रकाशित करने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है.

लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से स्कूल फ़ीस वृद्धि मामले को उठाया था. 8 प्रतिशत ज़्यादा फ़ीस वृद्धि करने का मामला उजागर हुआ था. लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बरों पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए 8 टीम गठित की गई.

जिला शिक्षा अधिकारी AN बंजारा ने बताया कि होलीक्रॉस स्कूल शैलेंद्र नगर कोई भी दस्तावेज़ नहीं दे पाया. होलीक्रॉस स्कूल बैरन बाज़ार रायपुर के नर्सरी, कक्षा ग्यारहवीं, कक्षा बारहवीं में 8 प्रतिशत अधिक शुल्क वृद्धि की गई है.

वृद्धि फ़ीस का अनुमोदन नोडल अधिकारी से भी नहीं कराया गया है. शंकरा उच्चतर माध्यमिक शाला उरकुरा रायपुर में बच्चों की दर्ज संख्या की तुलना में अधिक पाई गई है.

आइडियल पब्लिक स्कूल में प्रयोगशाला नहीं है. स्कूल में कक्षा की कमी पाई गई है. कमी पाने के बाद सभी स्कूलों को तत्काल नोटिस देते हुए तमाम दस्तावेज़ लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही इन स्कूलों के नोडल अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है. आज जांच दल ने 6 निजी स्कूलों का निरीक्षण किया है. जहां कई लापरवाही देखने को मिली है.